आज पदोन्नति में टीईटी की अनिवार्यता मामले पर राहुल पाण्डेय की SPLAD 371/2024 की सुनवाई हुई।
राहुल पाण्डेय, पवन कुमार सिंह, कुलदीप उपाध्याय, अजय तिवारी एवं अनुप्रिया पाण्डेय के वकील HCBA के उपाध्यक्ष श्री अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी ने माननीय न्यायालय को बताया कि मेरी अपील के इश्यूज को माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने सुनकर फैसला सुरक्षित कर लिया है। इसलिए मेरी अपील की सुनवाई माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद हो।
माननीय न्यायमूर्ति ने हमारी मांग को स्वीकार कर लिया और आदेश किया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद आप प्रेस कीजियेगा तो अपील की सुनवाई की जाएगी।
इस तरह आप सबको सूचित करना है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद हम एप्लीकेशन देकर अपनी अपील की सुनवाई कराएंगे। साथ ही पदोन्नति के लिए टाइम बाउंड आदेश जारी करने की माननीय न्यायालय से विनती करेंगे।
जो विंदु माननीय सर्वोच्च न्यायालय नहीं डिसाइड की रहेगी उसे भी अपील में होने पर डिसाइड कराएंगे।
अविचल