20 April 2025

म्यूच्यूअल ट्रांसफर स्पेशल FAQ: कुछ प्रश्न व उनके जवाब

 

*म्यूच्यूअल ट्रांसफर स्पेशल FAQ*

Exclusive🚩🚩🚩


👉 *हमें अभी तक पेयर नहीं मिला हैं जबकि हमें म्यूच्यूअल ट्रांसफर की बहुत जरूरत है,क्या हमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहिए?*


_उत्तर- हां, रजिस्ट्रेशन अवश्य करना चाहिए।जिले से बाहर के लिए पेयरिंग 26 अप्रैल से और जिले के अंदर के लिए पेयरिंग 6 मई से प्रारंभ होगी।_

*अब तक इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।*

`पेयरिंग के समय आपके द्वारा भरे गए जनपदों/ब्लॉक से कौन आपके जनपद/ब्लॉक आना चाहता है उसका नाम और मोबाइल नम्बर आपको ऑनलाइन अपनी id पर दिखेगा।`


👉 *हमने अपने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में हुई त्रुटि के लिए आवेदन को रिसेट करने के लिए आपत्ति BSA कार्यालय में दर्ज कराई थी ,अब हमें क्या करना है?*

_उत्तर- यदि आपका आवेदन रिसेट कर दिया गया है तो आपको पुनः रजिस्ट्रेशन 20 अप्रैल तक करना होगा और अपेक्षित दस्तावेज के साथ इसे BSA कार्यालय में 21 अप्रैल तक हर हाल में जमा करना होगा।_

👉 *हमने जो तीन जनपद या तीन ब्लॉक भरे थे ,उससे म्यूच्यूअल नहीं मिल रहा है या जो पहले मिला था ,अब उसने मना कर दिया ,अब हमें क्या करना चाहिए?*


_उत्तर-आपकी पेयरिंग आपके द्वारा भरे गए तीन जनपद या तीन ब्लॉक से ही होगी ,इससे इतर किसी अन्य ब्लॉक या जनपद से आप पेयरिंग नहीं कर पाएंगे।_


👉 *हमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय तीनों जनपद/ब्लॉक के विकल्प भरने चाहिए या एक?*

_उत्तर- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय अधिकतम यानी तीनों विकल्प भरें ,आप पेयरिंग जिससे करेंगे उसी के साथ आपका म्यूच्यूअल ट्रांसफर होगा।_


*इसके अतिरिक्त यदि कोई और प्रश्न हो तो आप हमें(निर्भय सिंह) कॉल कर सकते हैं।*


आपका साथी

निर्भय सिंह,लखनऊ।

मो-7499088470