सिद्धार्थनगर के बीईओ निलंबित
प्रयागराज। सिद्धार्थनगर के इटवा के खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार को अपर शिक्षा निदेशक बेसिक कामता राम पाल ने निलंबित कर दिया है। आरोप है कि इन्होंने अधीनस्थ को बाल्य देखभाल के लिए स्वयं ही पोर्टल पर अवकाश स्वीकृत किया फिर उपस्थित पंजिका पर अनुपस्थित दिखाकर उसका वेतन रोक दिया। आरोप यह भी है कि ऑनलाइन प्रार्थना पत्र भी निरस्त कर दिया। मंडली संयुक्त शिक्षा निदेशक गोरखपुर को जांच सौंपी गई है। बीईओ को निलंबन अवधि तक के लिए मंडली सहायक शिक्षा बेसिक गोरखपुर से संबद्ध कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें - अब प्रत्येक एआरपी को 10 स्कूलों को बनाना होगा निपुण, हर वर्ष कार्यों के मूल्यांकन के बाद ही बढ़ेगा कार्यकाल
ये भी पढ़ें - सख्ती: डीएम के निरीक्षण में गायब मिले शिक्षक, वेतन रोका