18 April 2025

राजेश चंद्र गंगवार को प्रधानाचार्य बनाए जाने पर कुर्मी क्षेत्रीय महासभा पीलीभीत द्वारा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बीसलपुर को किया गया सम्मानित

 

पीलीभीत: कुर्मी क्षत्रिय महासभा पीलीभीत द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें श्री राजेश चंद्र गंगवार को एस.आर.एम. इंटर कॉलेज बीसलपुर का प्रधानाचार्य नियुक्त होने पर बधाई दी गई और उन्हें सम्मानित किया गया।



इस कार्यक्रम में नगर पालिका बीसलपुर के चेयरमैन प्रतिनिधि अमन जायसवाल निक्की मुख्य अतिथि रूप से उपस्थित रहे। सर्वप्रथम श्री राजेश चंद्र गंगवार को प्रधानाचार्य बनाए जाने पर कुर्मी क्षेत्रीय महासभा पीलीभीत द्वारा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बीसलपुर को किया  सम्मानित गया. तत्पश्चात उन्होंने श्री राजेश चंद्र गंगवार को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। महासभा के सदस्यों ने  श्री राजेश चंद्र गंगवार को भी सम्मानित किया और अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

इस अवसर पर श्री अमन जायसवाल निक्की ने कहा कि श्री राजेश चंद्र गंगवार की नियुक्ति बीसलपुर क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि श्री गंगवार के कुशल नेतृत्व में एस.आर.एम. इंटर कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएगा।

श्री राजेश चंद्र गंगवार ने इस सम्मान के लिए कुर्मी क्षत्रिय महासभा पीलीभीत और श्री अमन जायसवाल निक्की का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे अपनी नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे और विद्यालय के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।


चेयरमैन साहब को पटेल जी की मूर्ति देते हुए


कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति काली चरन गंगवार(पूर्व प्रधानाचार्य),लाला राम, नत्थू लाल, लोकेश चंद्र, नरेन्द्र गंगवार, पंकज गंगवार, ओमप्रकाश गंगवार,नवीन कुमार, भगवान दास गंगवार और महासभा के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने श्री राजेश चंद्र गंगवार को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की। यह सम्मान समारोह समुदाय में शिक्षा और नेतृत्व को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक पहल रही।