11 April 2025

राजस्थान : दूसरों की जगह परीक्षा देने वाला एसडीएम गिरफ्तार

 


जयपुर। राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले में एसओजी ने बड़ा खुलासा करते हुए फतेहगढ़ के एसडीएम हनुमान राम को गिरफ्तार कर लिया। हनुमान पर दो अभ्यर्थियों के बदले पेपर देने का आरोप है। अतिरिक्त महानिदेशक (एसओजी) वीके सिंह ने बताया कि हनुमान राम को बुधवार देर रात जैसलमेर से जयपुर लाकर गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा, जांच में खुलासा हुआ कि वह



भर्ती परीक्षा में दो छात्रों के लिए डमी के रूप में उपस्थित हुआ था। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 2018 बैच के अधिकारी राम को जयपुर की अदालत में पेश किया गया और दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। षमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसडीएम हनुमान राम का नाम पिछले दिनों जोधपुर पुलिस की ओर से पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए नरपत राम और उसकी पत्नी इंद्रा ने उगला था