09 April 2025

शिक्षक पत्नी बीमार तो पति ने बना दिया हस्ताक्षर

 

जौनपुर, । महराजगंज ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय अहिरौली में शिक्षक पत्नी के बीमार होने पर उसके पति ने ही उसकी जगह कागज में ड्यूटी करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जब मामला पकड़ा तो हड़कंप मच गया। तत्काल वेतन रोकते हुए निलंबित करने की नोटिस जारी की गई। बीएसए ने और भी आधा दर्जन से अधिक स्कूलों का निरीक्षण किया, जिसमें अनुपस्थित मिले शिक्षक, शिक्षामित्रों या अन्य शिक्षेणत्तर कर्मचारियों का वेतन एवं मानदेय रोका गया।



बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल अहिरौली पहुंचे तो पता चला कि प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार सिंह आकस्मिक अवकाश पर हैं। सहायक अध्यापिका ज्योति गुप्ता अनुपस्थित थीं, जबकि रजिस्टर में वह उपस्थिति मिलीं।


पता चला कि उसी स्कूल में उनके पति शशि गुप्ता भी तैनात हैं। पूछताछ में पता चला कि शशि गुप्ता ही पत्नी ज्योति के नाम पर हस्ताक्षर बनाते हैं। ज्योति अस्वस्थ बतायी गईं। शशि गुप्ता का वेतन रोकते हुए नोटिस जारी की गई। ज्योति का भी अग्रिम आदेश तक वेतन रोका गया। एक शिक्षामित्र भी अनुस्थिति मिलीं। यहां 103 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 35 उपस्थिति थीं। रंगाई पुताई का अभाव सहित अन्य खामियां मिलने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक, अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन रोका गया। इसी तरह बदलापुर के पीएम श्री विद्यालय मुरादपुर कोटिला में


प्रेमलता, प्रियंवदा उपाध्याय एवं विनोद यादव अनुपस्थित मिले। राजेश कुमार सिंह और राहुल कुमार सिंह देर से पहुंचे। कंपोजिट धनराशि के व्यय का कोई दस्तावेज नहीं दिखाया गया। शिक्षक उपस्थिति पंजिका पर भी अनियमितता मिली। भवन का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं मिलने सहित अन्य खामियों की वजह से प्रधानाध्यापक का अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया।


पीएम श्री भवन की गुणवत्ता जांच के लिए जिला समन्वयक (निर्माण) को जांच अधिकारी नामित किया गया। प्राथमिक विद्यालय रूपचंदपुर में मात्र 16 छात्र उपस्थित थे। यहां भी खामियां मिलीं। टैबलेट का प्रयोग विभागीय कार्यों में प्रयोग नहीं किया जा रहा था। बीएसए ने प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी करते हुए समस्त कर्मचारियों को रोस्टर आधारित कार्य योजना का निर्माण करने का निर्देश दिया।