10 April 2025

सरकारी स्कूल में पढ़ेगी एसडीएम की बेटी


चित्रकूट/मऊ। मऊ तहसील के एसडीएम सौरभ यादव ने अपनी बेटी का दाखिला सरकारी स्कूल में कराया है।



 उनकी बेटी आद्या अब मऊ तहसील के छिवलहा के इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा एक में पढ़ाई करेगी। इस स्कूल का एसडीएम ने कई बार निरीक्षण किया है। उन्हें स्कूल की व्यवस्था और पढ़ाई इतनी अच्छी लगी कि बेटी का नाम निजी स्कूल से कटवा कर इसमें प्रवेश दिलवा दिया। एसडीएम का कहना है कि यह कोई बड़ी बात नहीं है।


ये भी पढ़ें - स्थानांतरण के पंजीकरण में त्रुटि सुधार सकेंगे बेसिक शिक्षक

ये भी पढ़ें - स्थानांतरण खुलने की प्रतीक्षा में हजारों शिक्षक, एक का आदेश जारी