22 April 2025

म्यूच्यूअल में स्कूल बदल रहे साथियों* कुछ जरूरी बातों का विशेष ध्यान रखें..

 

*म्यूच्यूअल में स्कूल बदल रहे साथियों* कुछ जरूरी बातों का विशेष ध्यान रखें..



* आप जिस विद्यालय में जाना चाह रहे वहां विद्यालय की *छात्र संख्या और नामांकन स्थिति* से जरूर परिचित हो लें क्योंकि *भविष्य में फिर से देर सबेर समायोजन होना तय* है, ऐसे में किसी *डूबते जहाज* का यात्री बनने से बचें.. 


* निवास स्थान के *बहुत करीब* जाने की भूल से भी मत सोचें, अपना *सम्मान व सुकून* बनाये रखने के लिए घर से *कम से कम 5 किलोमीटर दूर* ही रहें नहीं तो आप गंवई/स्थानीय राजनीति का शिकार हो सकते.. वैसे भी बेसिक में 20 किलोमीटर (आधे घंटे) तक की दूरी *आदर्श स्थिति* मानी जाती।


* विद्यालय में स्टाफ के *स्वभाव व कार्यप्रवित्ति* का जरूर परीक्षण कर/करवा लें, नहीं तो पता चले कि थोड़ी दूरी कम करने के चक्कर में *पेंची और तिकड़मबाज* लोग गले पड़ जाए.. हमेशा याद रखें, जीवन हो या बेसिक *मानसिक सुकून* सबसे बड़ी चीज है। ✅


*दूरी कम करने* की फिराक में बार-बार *शौकिया म्यूच्यूअल* लेने वालों के संज्ञानार्थ प्रेषित.. 👆🏻😁