स्कूल में नहीं मिला नवीन नामांकन, शिक्षकों के साथ गांव में घूमे बीईओ

 

पीलीभीत। "स्कूल चलो अभियान" और बच्चों के नामांकन की स्थिति का जायजा लेने के लिए बिलसंडा के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) शिव शंकर मौर्य ने आठ विद्यालयों का निरीक्षण किया। नामांकन न होने पर वे खुद गांवों में गए, अभिभावकों से मिले और बच्चों का नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया।

ये भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट ने इस राज्य की 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां की रद्द, वापस करना होगा वेतन

ये भी पढ़ें - इनिशियल कैडर


निरीक्षण के दौरान बीईओ को खपटीया प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को एक भी बच्चे का दाखिला नहीं मिला। छात्र नामांकन और बच्चों की उपस्थिति की स्थिति बेहद खराब थी। शिक्षकों ने बताया कि कोई दाखिला नहीं करा रहा है। बीईओ ने किशनपुर प्राथमिक और जूनियर स्कूल का भी निरीक्षण किया, जहां कक्षा एक में 23 बच्चों का नामांकन हो चुका है। इसके अलावा, गजना सिधारपुर प्राथमिक विद्यालय, इलाहाबाद देवल, पकड़िया ताल्लुके दियोरिया, दियोरिया कला और गोपालपुर स्कूलों का भी निरीक्षण किया गया।