प्रयागराज । प्रदेश के सभी 534 राजकीय इंटर कॉलेजों और 440 राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों में दो-दो स्मार्ट क्लास लगाई जाएंगी। बच्चों को आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए विषय की बेहतर समझ बनाने के उद्देश्य से स्मार्ट क्लास उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू हो गई है। इंटर कॉलेजों में दो-दो क्लास लगाई जाएंगी।
ये भी पढ़ें - शिक्षिकाओं से की जा रही अवैध वसूली एवं उत्पीड़न किये जाने के सम्बन्ध में महानिदेशक कोई चिट्ठी
ये भी पढ़ें - बेसिक शिक्षक की पत्नी की मदद करेगी टीएससीटी, जांच पूरी
अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अजय कुमार द्विवेदी का कहना है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रोजेक्ट अलंकार की कार्ययोजना में इसे शामिल किया जा रहा है। 1656 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में से 237 स्कूलों को वृहद निर्माण कार्य और जीर्णोद्धार के लिए दूसरी किस्त के रूप में 45.39 करोड़ रुपये 25 मार्च को जारी हुए हैं।