11 April 2025

म्यूच्यूअल ट्रांसफर स्पेशल: शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी

 

उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग ने परिषदीय (बेसिक शिक्षा परिषद) शिक्षकों के लिए म्यूच्यूअल ट्रांसफर को लेकर एक महत्वपूर्ण सर्कुलर जारी किया है। आइए, इस सर्कुलर और शिक्षकों को उठाए जाने वाले कदमों की विस्तृत जानकारी देखें।

सर्कुलर का विवरण
सचिव महोदय द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार, म्यूच्यूअल ट्रांसफर के लिए निम्नलिखित दिशानिर्देश पर जोर दिया गया है:
"ऐसे शिक्षक/शिक्षिकाएँ जिनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही चल रही है, उन्हें तब तक नई जगह पर कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा या नई जिम्मेदारी ग्रहण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जब तक कि अनुशासनात्मक कार्यवाही पूरी तरह से समाप्त न हो जाए। ऐसी कार्यवाही के समापन के बाद ही म्यूच्यूअल ट्रांसफर की प्रक्रिया, जिसमें कार्यमुक्ति और कार्यभार ग्रहण शामिल है, को अंतिम रूप दिया जाएगा।"
यह शर्त सुनिश्चित करती है कि म्यूच्यूअल ट्रांसफर पारदर्शी तरीके से और प्रशासनिक नियमों के अनुपालन में हो। म्यूच्यूअल ट्रांसफर का इंतजार कर रहे शिक्षकों को सतर्क रहने और निर्धारित समय-सीमा के भीतर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी जाती है।


_जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया है कि डाटा में त्रुटि होने के कारण कतिपय शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही पूर्ण नहीं की जा सकी है। ऐसे *शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा डाटा में सुधार करने हेतु अनुरोध किया जा रहा है* एवं कतिपय शिक्षक/शिक्षिका द्वारा किये गये *त्रुटिपूर्ण रजिस्ट्रेशन को सुधार* करने की भी मांग की जा रही है।_

_उपर्युक्त के दृष्टिगत *पदनाम्, मोबाइल नं०, कैडर, संवर्ग एवं विषय में संशोधन हेतु* एवं जिन शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन में त्रुटि हो गयी उनके रजिस्ट्रेशन को *रिसेट* करते हुए पुनः रजिस्ट्रेशन का अवसर प्रदान करने हेतु निम्नवत् समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जानी है:-_


पंजीकरण तिथि
म्यूच्यूअल ट्रांसफर के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि नजदीक है। शिक्षकों से अनुरोध है कि वे जल्द से जल्द अपना पंजीकरण पूरा करें ताकि इस अवसर से वंचित न रहें। पंजीकरण प्रक्रिया दो श्रेणियों में विभाजित है:
  1. जिले के भीतर स्थानान्तरण (इंट्रा-डिस्ट्रिक्ट):
    जो शिक्षक अपने वर्तमान जिले के भीतर म्यूच्यूअल ट्रांसफर चाहते हैं, वे इसके लिए विशेष पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं।
    लिंक: जिले के भीतर स्थानान्तरण पोर्टल
  2. जिले से बाहर स्थानान्तरण (इंटर-डिस्ट्रिक्ट):
    जो शिक्षक किसी अन्य जिले में स्थानान्तरण चाहते हैं, उनके लिए अलग पंजीकरण लिंक उपलब्ध है।
    लिंक: जिले से बाहर स्थानान्तरण पोर्टल
नोट: शिक्षकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपनी स्थानान्तरण प्राथमिकता (जिले के भीतर या जिले से बाहर) के आधार पर सही लिंक का उपयोग करें ताकि आवेदन प्रक्रिया में कोई त्रुटि न हो।