रामपुर : नई बेसिक शिक्षाधिकारी कल्पना देवी ने फरमान जारी किया है। इसमें खंड शिक्षाधिकारियों को हीट वेव को देखते हुए स्कूलों का समय परिवर्तन करने के आदेश दिए हैं।
कुछ दिनों से गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। इसके चलते बच्चों को स्कूल से लौटते समय परेशानी का सामना करना पड़ता है। घर पहुंचने तक अपराह्न के 2:30 बज जाते हैं। ऐसे में कुछ शिक्षक नेताओं ने स्कूलों का समय परिवर्तन कराने के लिए डीएम और बेसिक शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। एडीएम वित्त एवं राजस्व हेम सिंह ने सभी विभागों को पत्र जारी कर हीट वेव से बचाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने को कहा था। स्कूलों
का समय परिवर्तन करने के लिए बेसिक शिक्षाधिकारी को पत्र भेजा था। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उसी पत्र का संज्ञान लेकर खंड शिक्षाधिकारियों को जारी किए पत्र में कहा है कि जिलाधिकारी के पत्र 1 अप्रैल का संदर्भ ग्रहण करें। जिसके द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा प्रदेश में हीट वेव से बचाव के लिए पूर्व में निर्गत एडवाजरी के मद्देनजर वर्ष 2025 के लिए कार्य योजना बनानी है। जनपद स्तर पर हीट वेव से बचाव के लिए नामित नोडल अधिकारी ने स्कूलों का समय परिवर्तन के लिए खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह का कहना है कि बेसिक शिक्षाधिकारी खंड शिक्षाधिकारियों से स्कूलों का समय परिवर्तन करा सकती हैं। इस बाबत बीएसए से बात की जाएगी