प्रयागराज , संघ लोक सेवा आयोग की एनडीए और सीडीएस की परीक्षा रविवार को जिले के 32 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई। एनडीए की परीक्षा दो सत्रों सुबह 10 से 12:30 और सामान्य योग्यता परीक्षा दो से 4:30 बजे तक संपन्न हुई। डीपी गर्ल्स इंटर कॉलेज, बैंक रोड से एनडीए की परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों का कहना था कि रसायन विज्ञान के प्रश्न सबसे कठिन थे।
ये भी पढ़ें - बीईओ का नियम विरुद्ध कोटा बढ़ाने के खिलाफ दिया ज्ञापन
ये भी पढ़ें - शिक्षामित्रों के तबादले की भी जल्द शुरू हो प्रक्रिया
वाराणसी के प्रियांशु मिश्रा ने बताया कि गणित का पेपर औसत था। फिजिक्स, सामान्य अध्ययन और अंग्रेजी के प्रश्न भी साधारण थे। बस रसायन विज्ञान के प्रश्न कठिन थे। पहली बार परीक्षा देने पहुंचे सुल्तानपुर के निखिल पांडेय को भी रसायन विज्ञान का पेपर कठिन लगा। प्रतापगढ़ के सोनू सरोज और फतेहपुर के शिवांशु सिंह का भी पेपर अच्छा गया, बस केमेस्ट्री ने उलझाया। इसमें पंजीकृत 8774 अभ्यर्थियों में से 6423 (73.20 प्रतिशत) उपस्थित हुए। सीडीएस के तहत इंडियन मिलिट्री एकेडेमी , इंडियन नेवल एकेडमी और एयरफोर्स एकेडमी के लिए अभ्यर्थियों ने सुबह नौ से 11 बजे तक अंग्रेजी, 12:30 से 2:30 बजे तक सामान्य ज्ञान और चार से छह बजे तक प्रारंभिक गणित विषय की परीक्षा दी। ऑफिर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) के अभ्यर्थियों ने सुबह नौ से 11 बजे तक अंग्रेजी और 12:30 से 2:30 बजे तक सामान्य ज्ञान की परीक्षा दी। आईएमए, आईएनए और एएफए के लिए पंजीकृत 4908 अभ्यर्थियों में से 2853 (58.13 प्रतिशत) उपस्थित हुए और 2055 अनुपस्थित रहे। प्रयाग महिला विद्यापीठ इंटर कॉलेज से परीक्षा देकर निकले मौसम विश्वकर्मा और अश्विनी सिंह ने बताया कि मेरिट 120 अंक तक जा सकती है।