12 April 2025

शिक्षक को बंधक बना कर लूटने वाले सगे भाई दबोचे

लखनऊ, । रविंद्रपल्ली में शिक्षक को बंधक बना कर तीन लाख लूटने वाले सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लुटेरों के पास से 45 हजार रुपये और घटना में इस्तेमाल स्कूटी मिली। आरोपितों ने गे-डेटिंग एप के जरिए शिक्षक से दोस्ती की थी।



ये भी पढ़ें - स्कूल छोड़कर सम्मान समारोह में गए शिक्षक, बीएसए ने बीईओ से मांगे नाम

ये भी पढ़ें - आवेदन भी नहीं कर पाए शिक्षक, एक का हो गया स्थानांतरण

बना डाला लूट का प्लान: इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय के मुताबिक कल्याण अपार्टमेंट के पास से जानकीपुरम सेक्टर-आई निवासी मोबाइल मैकेनिक निकित शर्मा और उसके भाई अंकित शर्मा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी निकित ने ग्रांइडर एप पर प्रोफाइल बनाई थी। जिसके जरिए रविंद्रपल्ली निवासी शिक्षक से दोस्ती की। निकित ने पुलिस को बताया कि चैटिंग के दौरान निकित से शिक्षक ने कई गोपनीय जानकारी दी थी। निकित ने पुलिस को बताया कि शिक्षक घर में अकेले रहते हैं। उम्र भी अधिक है। यह जानकारी होने पर निकित ने भाई अंकित के साथ घटना का मन बनाया। साजिश के तहत दोनों भाई स्कूटी से रविंद्रपल्ली पहुंचे। घर पहुंचने के बाद निकित ने भाई को भी फोन कर बुलाया था। जिसके बाद दोनों ने शिक्षक बांध कर तीन लाख रुपये निकाल लिए थे।