बहराइच। कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में पूर्व सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर सरकार की पेशनर विरोधी नीतियों की कड़े शब्दों में निंदा की गई।
धरने की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष आरसी चौधरी ने किया। संचालन जिला मंत्री इंजीनियर आर पंडित मशरिकी ने किया। धरने को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष ने केंद्र सरकार से आठवें वेतन आयोग में मौजूदा पेंशनर्स को भी शामिल करने की मांग की। जिला मंत्री मशरिकी ने कहा कि सरकार वित्त विधेयक 2025 में पूर्व पेंशनरी नियमों में बदलाव कर पेंशनरों के समूह में भेदभाव करने का प्रयास किया गया है। संबंधित कानून को तत्काल समाप्त करे। संगठन के संयोजक सरजीत सिंह ने कहा सरकार तत्काल प्रभाव से पेंशनरों को मंहगाई राहत की बकाया किश्तों का भुगतान करे। धरने के वाद सभी ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस मौके पर मोहम्मद सलीम, श्रीप्रकाश मिश्रा, अमृतलाल श्रीवास्तव, विजय कुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद नसीर खां, मोहम्मद अनीस, एसपी मिश्रा, अजमत अली, प्रेम सिंह आदि मौजूद रहे। (