लखनऊ। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत प्राइमरी स्कूल के बच्चे शैक्षिक भ्रमण के लिये दिल्ली जाएंगे। लखनऊ और कानपुर मण्डल के चयनित बच्चों को निशातगंज स्थित विद्या भवन से गुरुवार को बस से रवाना किया जाएगा। एडी श्याम किशोर तिवारी ने बताया कि हर जिले से कक्षा आठ के दो बच्चों का चयन हुआ है। बच्चों को शिक्षकों की निगरानी में दिल्ली भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें - मास्टरों का गांव: बुलंदशहर का सांखनी, जहां 700 घरों में 400 लोग हैं शिक्षक
ये भी पढ़ें - टीसी निर्गत करने हेतु जिला समन्वयक प्रशिक्षण का निर्देश
ये भी पढ़ें - बीएसए के निर्देश: 3 अप्रैल को महानिदेशक करेंगे इन बिन्दुओ पर समीक्षा