16 April 2025

समग्र शिक्षा के कामों का होगा सोशल ऑडिट

 


लखनऊ। शासन की योजनाओं को पारदर्शी तरीके से लागू कराने के लिए समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश में सोशल ऑडिट कराया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है। प्रदेश में 14 जिलों अंबेडकरनगर, अमेठी, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बरेली, अयोध्या, गोंडा, खीरी, रायबरेली, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सीतापुर और सुल्तानपुर के चयनित क्लस्टर सोशल ऑडिटर्स (सीएसए) को प्रशिक्षित किया जा रहा है।



बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से विभिन्न जिलों में कई कार्य कराए जा रहे हैं। इसके तहत विश्वविद्यालयों व शिक्षण संस्थानों के माध्यम से सोशल ऑडिट कराने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत विश्वविद्यालयों को आवंटित जिलों में प्रशिक्षण प्रक्रिया पूरी होते ही सोशल ऑडिट का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

यह प्रशिक्षण 23 अप्रैल तक जिला मुख्यालयों पर आयोजित हो रहा है।


14 जिलों में चल रहे इस सोशल ऑडिट कार्यक्रम का संचालन इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ के नोडल अधिकारी प्रो. एचएम आरिफ, डॉ. आरीना व समन्वयक डॉ. वान्या की देखरेख में किया जा रहा है। हर सत्र में 20 से 60 तक प्रतिभागियों को प्रशिक्षण मिल रहा है, जो 10 से 18 ब्लॉकों को कवर कर रहे हैं। अब तक 270 से अधिक सीएसए को प्रशिक्षण मिल चुका है। ब्यूरो