श्रावस्ती। परिषदीय विद्यालयों में तैनात पांच सहायक शिक्षक व शिक्षिकाएं बिना पूर्व सूचना काफी समय से लापता हैं। इन सभी को बीएसए की ओर से अंतिम नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि यदि एक सप्ताह में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक से जवाब नहीं दिया तो अनुपस्थिति की तिथि से सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
इकौना के प्राथमिक विद्यालय गोमदापुर में तैनात सहायक शिक्षिका मोनिका सक्सेना 10 अक्तूबर 2018 से बिना किसी सूचना के विद्यालय नहीं आ रही हैं। प्राथमिक विद्यालय रिहारन पुरवा में तैनात सहायक शिक्षिका देवकी चौहान चार सितंबर 2022 से लापता हैं।
उच्च प्राथमिक विद्यालय किढिहौना में तैनात सहायक शिक्षक सुधीर कुमार वर्मा
तीन मार्च 2023 से, उच्च प्राथमिक विद्यालय मुस्काबाद में तैनात प्रधान शिक्षक जय प्रकाश 20 सितंबर 2023 से तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय मध्य नगर मनोहरापुर में तैनात सहायक शिक्षिका चांदनी पाल 18 दिसंबर 2023 से बिना पूर्व सूचना के लापता हैं।
इन सभी सहायक शिक्षक व शिक्षिकाओं को बीएसए अजय कुमार की ओर से अंतिम नोटिस जारी किया गया है। बीएसए ने बताया कि यदि एक सप्ताह में स्वयं उपस्थित होकर अथवा रजिस्टर्ड डाक से विद्यालय न आने का उचित कारण नहीं बताया गया तो अनुपस्थिति की तिथि से सभी की सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी