15 April 2025

परीक्षकों को आठ महीने में भी नहीं मिल सका मानदेय

प्रयागराज,  सिपाही भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी अब तैनाती की तैयारी में हैं, लेकिन बतौर परीक्षक ड्यूटी करने वाले परीक्षक अब तक मानदेय का इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा हुए अब आठ महीना हो रहा है, लेकिन अब तक परीक्षक मानदेय के लिए भटक रहे हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

ये भी पढ़ें - नौ शिक्षकों और शिक्षामित्रों का लापरवाही में वेतन रोका

ये भी पढ़ें - डीएलएड का ब्रिज कोर्स कर सकेंगे शिक्षक, कानपुर मंडल के एक लाख से अधिक अध्यापकों को होगा लाभ

पुलिस भर्ती परीक्षा पिछले साल अगस्त महीने में हुई थी। प्रशासन ने पांच दिन 10 पालियों में परीक्षा कराई। इस दौरान जिले में 1500 शिक्षकों को बतौर परीक्षक तैनाती दी गई। प्रति पाली 300 रुपये मानदेय देने की बात थी, परीक्षा के बाद अब तक किसी को मानदेय नहीं मिला। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अफरोज अहमद ने बताया कि इसके लिए उन्होंने डीआईओएस को पत्र लिखा तो उन्होंने पुलिस विभाग से पैसा जारी होने की बात कही। वहीं पुलिस विभाग प्रशासन से बजट जारी होने की बात कह रहा है। एडीएम वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह का कहना है फाइल देखकर बताया जा सकता है कि वर्तमान स्थिति क्या है।