"खिचड़ी खाने नहीं, स्कूल में पढ़ने जाते हैं बच्चे: सांसद"
लखनऊ,लम्बे समय बाद जिला पंचायत की बैठक हुई तो जनप्रतिनिधियों से लेकर सदस्यों तक ने खूब सवाल उठाए। मोहनलालगंज के सांसद आरके चौधरी ने प्राथमिक स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। कहा कि बच्चों को ग्रामीण अभिभावक खिचड़ी खाने के लिए नहीं भेजते हैं। मजबूरी में निजी स्कूल भेजना पड़ रहा है। पिछली कई बैठकों से बीएसए शामिल नहीं हुए। इस पर निंदा प्रस्ताव भी लाया गया।
इस पर भी सवाल उठे कि पुलिस और बिजली महकमे से कोई प्रतिनिधि बैठक में नहीं आया। सदस्यों ने एकजुट होकर कहा कि कई स्थानीय मुद्दे हैं जिन पर कतई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हर घर नल योजना के तहत गड्ढे खोद कर पाइपलाइन बिछा दी गई, उसके बाद कोई जिम्मेदार अधिकारी झांकने तक नहीं आया। जिला पंचायत सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष आरती रावत ने की। वित्तीय वर्ष 2025-26 के मूल बजट और वर्ष 2024-25 के पुनरीक्षित आय-व्यय के बजट अनुमोदन किया गया। मनरेगा योजना के अंतर्गत 6218.95 लाख रुपये का श्रम बजट वर्ष 2024-25 के लिए अनुमोदित किया गया। बैठक में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मौजूदा सदस्य विजय बहादुर यादव, सदस्य महेश प्रसाद, किरन सिंह, संतोष कुमारी, जितेन्द्र कुमार गुड्डू आदि उपस्थित रहे।