15 April 2025

प्राथमिक स्कूल में बार बालाओं ने लगाए ठुमके

हाथरस। हसायन विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बाड़ी में बार बालाओं के द्वारा फिल्मी गानों पर डांस किया गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही रविवार को शिक्षा विभाग में खलबली मच गई। खंड शिक्षा अधिकारी ने हेड मास्टर से रिपोर्ट मांग ली, जिसे बीएसए के पास भेज दिया गया। परिषदीय विद्यालयों में किसी भी प्रकार की गैर शैक्षिक गतविधियों पर रोक है।



इसके बाद कार्यक्रम होने के मामले सामने आते रहते हैं। सोमवार को सोशल मीडिया पर हसायन क्षेत्र के गांव बाड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय में बार बालाओं के फिल्मी गानों पर डांस करने का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो गया।

ये भी पढ़ें - बीमा लेते समय प्रस्ताव फॉर्म में जीवनशैली का सही विवरण भरें

ये भी पढ़ें - एक प्रमाणपत्र से दो भाइयों ने 41 साल नौकरी की

ये भी पढ़ें - कंपनियां 45 % नए कर्मचारी भर्ती करेंगी

वीडियो में गांव के लोग डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वारयल होने के बाद शिक्षा महकमे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन खंड शिक्षा अधिकारी हसायन लक्ष्मीकांत जायसवाल ने पूरे प्रकरण में विद्यालय के हेड मास्टर रवि कुमार से रिपोर्ट मांग ली। बताते हैं कि विद्यालय परिसर की पिछले हिस्से की बाउंड्रीवाल टूटी हुई है। रविवार की रात को गांव में मेले का आयोजन हो रहा था। टूटी बाउंड्रीवाल से ग्रामीण प्रवेश कर गए और सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित कर लिया।

विद्यालय में गैर शैक्षिक गतविधियों के कार्यक्रमों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। विद्यालय में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम की जानकारी होने पर हेड मास्टर से पूरे प्रकरण में रिपोर्ट मांगी गई। रिपोर्ट को बीएसए के समक्ष भेज दिया गया है।

-लक्ष्मीकांत जायसवाल, बीईओ, हसायन।