किताब लेकर भागती बच्ची के वीडियो ने चौंकाया : कोर्ट


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उस वीडियो का जिक्र किया, जिसमें हाल ही में यूपी में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान आठ साल की बच्ची किताबें पकड़कर भाग रही है। उसी दौरान बुलडोजर झुग्गी को गिरा रहा था। शीर्ष अदालत ने कहा कि इस वीडियो ने सभी को चौंका दिया है।



जस्टिस अभय एस ओका,उज्जल भुइयां की पीठ ने प्रयागराज में अवैध झुग्गी को गिराने के मामले की सुनवाई के दौरान अंबेडकरनगर के जलालपुर से वायरल वीडियो का जिक्र किया। जस्टिस भुइयां ने कहा कि हाल में एक वीडियो सामने आया है। उसमें बुलडोजर से छोटी-छोटी झुग्गियों को गिराया जा रहा है। इसी दौरान एक छोटी लड़की हाथ में किताबों का गुच्छा लेकर ढहाई झुग्गी से भाग रही है। वीडियो में बुलडोजर को भी तेजी से चलते दिखाया गया है, जिसकी विपक्ष ने तीखी आलोचना की है। आलोचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई का बचाव किया था। कहा था कि तहसीलदार के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। कोर्ट ने कहा है कि 8 दिसंबर, 2020 को प्राधिकरण ने नोटिस जारी किया और उसी दिन घरों पर चस्पा कर दिया गया, वह भी इस टिप्पणी के साथ कि दो मौकों पर इसे व्यक्तिगत रूप से तामील करने का प्रयास किया गया, लेकिन यह हो नहीं पाया।