अंबेडकरनगर। मौसम के तेवर लगातार तल्ख होते जा रहे हैं। अप्रैल में ही तापमान 40 डिग्री पार कर चुका है। बुधवार को तेज धूप के बीच चली 29 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से लू ने अपना प्रकोप दिखाया। अधिकतम तापमान 41 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
ये भी पढ़ें - द्विवर्षीय बीटीसी 2004 को पुरानी पेंशन प्रदान करने हेतु स्पष्ट आदेश करने के लिए आग्रह।
ये भी पढ़ें - बीटीसी-2004 बैच के शिक्षकों को भी मिले पुरानी पेंशन का लाभ
वहीं, बुधवार दोपहर परिषदीय विद्यालयों में गर्मी से बेहाल कई बच्चे बेहोश हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर घर भेजा गया। अस्पताल में डायरिया, डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है। उधर, बिजली ने भी पूरा दिन रुलाया। मौसम विभाग आने वाले शनिवार तक तापमान 42 डिग्री के आसपास रहने के आसार जताए हैं। (