डायट में लगेंगे नवाचार मेले, मिलेगा ग्रीन गुरु पुरस्कार

खनऊ: सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में नवाचार मेले लगाए जाएंगे। परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के नव प्रयोगों को यहां प्रदर्शित किया जाएगा। बच्चों डिजाइन (डीएलएड) प्रशिक्षुओं की भी नव प्रयोगों के लिए प्रोत्त्साहित किया जाएगा।। उप शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से सभी डायट को यह निर्देश भेजे गए हैं।

ये भी पढ़ें - लखनऊ/ द्वितीय चरण की विज्ञप्ति/ *प्रथम चरण के असफल और अनुपस्थित प्रतिभागी भी पुनः आवेदन हेतु पात्र (अर्ह) होंगे।*

ये भी पढ़ें - GOLD में होने जा रहा बड़ा खेल, Goldman Sachs ने की बड़ी भविष्यवाणी !




एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डॉ. पवन सचान ने बताया कि स्कूलों में नए प्रयोगों को बढ़ावा देने पर पूरा जोर दिया जा रहा है। ऐसे में परिषदीय विद्यालयों के जो शिक्षक अच्छे नव प्रयोग कर रहे हैं, उन्हें इस मेले के माध्यम से मंच प्रदान किया जाएगा। विद्यालय नवाचार के दौर में विद्यालय की भी लगाई जाएगी। नवाचार मेले के लिए हर महीने की 15 तारीख को मंच व इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। प्रशिक्षुओं के व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास पर जोर दिया जा रहा है। सभी डायट में कृषि व पर्यावरण संरक्षण से संबंधित अन्न का बढ़ावा दिया जाएगा।