28 April 2025

शिक्षकों के सामान्य तबादले भी शुरू करने की मांग


लखनऊ। परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के अध्यापकों ने पारस्परिक स्थानांतरण के साथ ही सामान्य तबादले भी शुरू करने की मांग की है। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ की रविवार को दारुलशफा लखनऊ में हुई बैठक में सरकार से यह मांग की गई। बैठक में अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि बीते आठ वर्षों से सामान्य स्थानांतरण न होने से शिक्षक परेशान हैं।

ये भी पढ़ें - 69000 बेसिक सहायक अध्यापक भर्ती में ऐसे चयनित अभ्यर्थी जो 22/12/2018 तक बीटीसी परीक्षा में अनुत्तीर्ण तथा 22/12/2018 के पश्चात बैक पेपर से उत्तीर्ण हुए की सूचना उपलब्ध कराने के संबंध में

ये भी पढ़ें - FAQ: एडमिशन के लिए आए किसी बच्चे को कैसे चेक किया जाए कि वो किसी औऱ स्कूल में तो नहीं नामांकित या पढ़ रहा है? 🤔