*म्यूच्यूअल ट्रांसफर स्पेशल*
2 अप्रैल 2025
लखनऊ।
*म्यूच्यूअल ट्रांसफर में जिले के बाहर के किये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कल से प्रारम्भ हो चुके हैं।*
_जिले के अंदर म्यूच्यूअल ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज शाम से प्रारम्भ होंगे।_
`कुछ मुख्य बिंदु जो आपको अंतर्जनपदीय म्यूच्यूअल ट्रांसफर के लिए रजिस्ट्रेशन में ध्यान रखना है...👇`
👉 *एक बार फॉर्म फाइनल सबमिट होने के बाद उसमें करेक्शन का कोई ऑप्शन नही है।*
👉 *अधिकतम तीन जनपदों और न्यूनतम 1 जनपद का विकल्प आप दे सकते हैं।*
👉 *यदि आपको अपना म्यूच्यूअल अटूट बंधन के साथ मिल गया है तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में दोनों लोग एक-एक ही वांछित जनपद का ऑप्शन भरें ,इससे गठबंधन और अटूट होगा।*
👉 *ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रिंट आउट लेने के बाद उसकी pdf को अपनी मेल id पर अवश्य सेव कर लें,अन्यथा रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बीतने के बाद आप इसकी pdf पुनः नहीं डाउनलोड कर पाएंगे।*
_नोट-अंतर्जनपदीय सामान्य ट्रांसफर की अभी तक कोई हलचल नहीं है।_