आगरा के एत्मादपुर के एक विद्यालय में तैनात शिक्षक ने खंड शिक्षा अधिकारी, एत्मादपुर के कार्यालय में तैनात कर्मचारी की बेटी को आपत्तिजनक मैसेज भेजे। मामले की शिकायत बरहन थाने और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की गई। आरोपी शिक्षक ने माफी मांगकर थाने में समझौता कर लिया लेकिन बीएसए ने मामले में जांच कमेटी गठित बिठा दी है।
दर्ज किए गए बयान
सोमवार को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोकथाम हेतु गठित कमेटी जांच करने पहुंची। समिति के 4 सदस्यों ने पीड़िता के घर, थाना बरहन और विद्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही आरोपी शिक्षक, शिक्षिकाओं व पीड़ित परिवार के बयान दर्ज किए। समिति की अध्यक्ष सपना सिंह ने बताया कि कर्मचारी की बेटी ने पिता को जब आपत्तिजनक मैसेज मिलने की जानकारी दी दो पिता ने इसकी शिकायत बरहन थाने में की। पुलिस ने जांच की तो मामला सही पाया गया। इसके बाद आरोपी शिक्षक ने पैर छूकर माफी मांग ली और थाने में समझौता हो गया।
शिक्षिकाएं बोलीं- शिक्षक बच्चों को दिखाता है आपत्तिजनक वीडियो
समिति के सदस्य नरेश पारस ने बताया कि सोमवार को विद्यालय में पहुंची समिति के सामने शिक्षिकाओं के सब्र का बांध टूट गया। शिक्षिकाओं ने आरोपी शिक्षक की करतूत के बारे में बताते हुए कहा कि शिक्षक स्कूल में रिवाॅल्वर लेकर घूमता है। असामाजिक तत्वों के साथ स्कूल में शराब पीता है। बच्चों को अश्लील वीडियो दिखाता है। आज तक कोई शिक्षक की शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।