10 April 2025

बेरोजगार युवा हो जाएं तैयार रोजगार मेले की तारीखें तय

 

बेरोजगार युवा हो जाएं तैयार रोजगार मेले की तारीखें तय



लखनऊ , अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए एक अवसर आने वाला है। जहां ऑटोमोबाइल से लेकर गारमेंट और हेल्थ से जुड़ी कंपनियां युवक-युवतियों की तलाश में है। इसके लिए सेवायोजना विभाग अप्रैल माह में रोजगार मेला 23 शहरों में आयोजित करने जा रही है। रोजगार मेला आयोजित करने की विभिन्न तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इस संबंध में अपर निदेशक सेवायोजन पीके पुण्डीर की ओर से जिला सेवायोजन अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें - यूपी में इन 3 तहसीलों के 52 गांवों में जमीन की खरीद-फरोख्त नहीं हो सकेगी, बनेगा नया एक्सप्रेसवे, देखें

ये भी पढ़ें - कलयुगी शिक्षक ने तार तार की मर्यादा…अच्छा नंबर देने का लालच देकर कई छात्राओं से बनाया संबंध, बढ़ा विवाद

सेवायोजन कार्यालय की ओर से जारी रोजगार मेले की तारीख इस प्रकार है। लखनऊ में 17 अप्रैल को, अयोध्या व गोरखपुर में 15 अप्रैल को, सोनभद्र में 17 अप्रैल को, मऊ में 19 अप्रैल को, भदोही में 24 अप्रैल को व गाजियाबाद और सहारनपुर में 29 अप्रैल को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।

यहां करें पंजीकरण

प्रदेश के किसी भी जिले में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए बेरोजगार युवा उम्मीदवार को रोजगार संगम की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट है: rojgaarsangam.up.gov.in