12 April 2025

तीन शिक्षकों को शराब पीते दबोचा


अयोध्या, । डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे राज्यपाल के ओएसडी ने तीन शिक्षकों को शराब पीते रंगे हाथ पकड़ा है। तीनों पुस्तकालय विज्ञान विभाग में अतिथि प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं। पुलिस को बुलाकर सभी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटव और एक की निगेटिव आई है।



राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के विशेष कार्याधिकारी डॉ. पंकज एल जानी शुक्रवार को विश्वविद्यालय के दौरे पर पहुंचे थे। ओएसडी के स्टाफ के सदस्य ग्राउंड फ्लोर पर गए और लाइब्रेरी साइंस विभाग के एक कक्ष का दरवाजा खोला तो उसमें तीन अतिथि प्रवक्ता बैठकर शराब पी रहे थे। मौके पर शराब की बोतल और गिलास में शराब भी बरामद हुई है।

ये भी पढ़ें - राजस्थान : दूसरों की जगह परीक्षा देने वाला एसडीएम गिरफ्तार

ये भी पढ़ें - संविदा कर्मी भी वार्षिक वेतन वृद्धि और पदोन्नति के हकदार : परिषद