20 April 2025

सेवानिवृत्त, श्रेष्ठ परिषदीय शिक्षकों का किया सम्मान



प्रयागराज । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ नगर इकाई का वार्षिक अधिवेशन तथा सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह शनिवार को सिविल लाइंस आईजी कार्यालय के पास आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने सेवानिवृत्त परिषदीय शिक्षकों विनोद कुमार पांडे, अरुण कुमार पांडे, नरेश कुमार, शाहीन तबस्सुम, सरिता मिश्रा, रीता देवी, सबीहा खातून, जकिया बेगम आदि को सम्मानित किया। 


ये भी पढ़ें - विद्यालय समय परिवर्तन के संबंध में BSA का आदेश हुआ जारी अब होगा 07.30 से 12.00 तक, देखे आदेश

ये भी पढ़ें - विशेष शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में कार्यवाही शुरू


सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के रूप में रीनू जायसवाल, अनीता सोनकर, प्रियाभा तिवारी, अशोक कुमार, अजय कुमार, गीता देवी, प्रवीणा आर्या को भी सम्मानित किया। इस दौरान नगर इकाई के चुनाव में मोहम्मद अमानुल्लाह (अध्यक्ष), दीपचंद वर्मा (मंत्री) एवं विमल जायसवाल (कोषाध्यक्ष) के रूप में निर्विरोध चुने गए। पर्यवेक्षक के रूप में जिला मंत्री शिव बहादुर सिंह एवं कौड़ियार ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद मसूद उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रमिल केसरवानी, अंशु आसिफ, संदीप श्रीवास्तव, मोहम्मद फाजिल, असद अली खान, राकेश शर्मा, रमेश कुमार कनौजिया, विश्वजीत दास, फरहाना जफर, शशि रानी गौतम, मनोज रहे।