18 April 2025

शासन हर महीने कराएगा बेसिक स्कूलों में एमडीएम की जांच

 

मिर्जापुर। मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता जांचने के लिए परिषदीय विद्यालयों में खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन की टीम हर महीने निरीक्षण करेगी। खाने में गड़बड़ी मिलने या संदेह होने पर टीम नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजेगी।


ये भी पढ़ें - कंप्यूटर के शिक्षकों की भर्ती की सबसे बड़ी अड़चन हुई दूर, 7385 पदों पर होनी है भर्ती


परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को मेन्यू के अनुसार ताजा भोजन देने का प्रावधान है। इसके बावजूद स्कूलों से एमडीएम को लेकर शिकायतें आती रहती हैं। इसको देखते हुए शासन ने खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन को हर महीने स्कूलों में मध्याह्न भोजन की जांच करने के निर्देश दिए हैं। जिले के 1809 परिषदीय विद्यालयों में 2,53,000 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इस वित्तीय वर्ष में तीन विद्यालयों के एमडीएम की जांच की जा चुकी है। पिछले वित्तीय वर्ष में स्कूलों से मध्याह्न भोजन के 70 नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। सहायक आयुक्त खाद्य डाॅ. मंजुला सिंह ने बताया कि विभाग की टीम एमडीएम की जांच करने के साथ रसोइयों को जागरूक भी करेगी।