कार्यशाला में कुलपति प्रो. सत्यकाम ने कहा, चैनल से सुदूरवर्ती शिक्षार्थियों तक पहुंच आसान
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में बृहस्पतिवार को सेंटर फॉर ऑनलाइन एजुकेशन के तत्वावधान में स्वयं प्रभा के लिए वीडियो सामग्री विकसित करने पर दो दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हुई। कुलपति प्रो. सत्यकाम ने कहा कि विवि के सभी शिक्षक कम से कम एक-एक वीडियो लेक्चर अवश्य तैयार करें।
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए कुलपति ने कहा कि वर्तमान समय में ऑनलाइन एजुकेशन के क्षेत्र में स्वयं प्रभा का महत्वपूर्ण योगदान है, क्योंकि इस प्लेटफॉर्म द्वारा सुदूरवर्ती शिक्षार्थियों तक हम अपनी पहुंच आसान बना सकते हैं। उन्होंने शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्वयं प्रभा के लिए विषयवस्तु तैयार करते समय वे अन्य विषय विशेषज्ञों की मदद ले सकते हैं।
द्वितीय सत्र में रिसोर्स पर्सन एवं विशिष्ट वक्ता एनसीआईडीई, इग्नू नई दिल्ली की अपर निदेशक डॉ. ज्योत्सना ने स्वयं प्रभा पर वीडियो सामग्री के लिए शैक्षणिक योजना के अंतर्गत पीपीटी के माध्यम से वीडियो सामग्री निर्माण, उसके प्रकार और उससे निकलने वाले परिणामों के बारे में जानकारी दी।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से आए रिसोर्स पर्सन व मुख्य वक्ता डॉ. निराधर डे ने कहा कि स्वयं प्रभा पर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में 40 चैनल उपलब्ध हैं इनपर लगभग 1,20,600 वीडियो लेक्चर्स विभिन्न शैक्षणिक विषयों पर अपलोड किए गए हैं। मुक्त विश्वविद्यालयों के लिए स्वयं प्रभा पर शैक्षणिक वीडियो सामग्री चैनल नंबर 14 पर प्रसारित किया जाता है।
स्वयं प्रभा के नोडल अधिकारी प्रो. एके मलिक ने स्वागत, डॉ. ज्ञान प्रकाश यादव ने संचालन व डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।