प्रयागराज। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो एसटीएफ ने एक आउटसोर्स कर्मचारी को शुक्रवार रात हिरासत में लिया है। पूछताछ के आधार पर गड़बड़ी में शामिल अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - उच्च प्राथमिक स्कूलों में ऑनलाइन कार्य को मिलेगा बढ़ावा...1484 नए टैबलेट मिले
ये भी पढ़ें - लापरवाही: शिक्षकों से पहले स्कूल पहुंचे बच्चे, 23 मिनट तक निहारते रहे ताला
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए 16-17 अप्रैल को लिखित परीक्षा कराई। इसमें गड़बड़ी की आशंका पर एसटीएफ ने आयोग के आउटसोर्स कर्मचारी को शुक्रवार रात आयोग परिसर से हिरासत में लिया है। स्पष्ट नहीं है कि कर्मचारी को किन आरोपों में उठाया गया है। माना जा रहा है कि परीक्षा में अभ्यर्थियों को अनुचित लाभ दिलाने की कोशिश की गई है। गड़बड़ी करने कई अन्य लोग भी हैं पर अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।