अब 31 जुलाई तक 6 साल की उम्र पूरी करने वाले बच्चों को मिलेगा प्रवेश
लखीमपुर खीरी। परिषदीय स्कूलों में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं की आयु सीमा में बदलाव किया गया है। इस बदलाव से अभिभावकों को राहत मिली है। पिछले साल तक 1 अप्रैल को छह साल की उम्र वाले बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिया जाता था, लेकिन अब 31 जुलाई तक छह साल की उम्र पूरी करने वाले बच्चों को दाखिला मिल सकेगा।
इस बार कक्षा एक में प्रवेश के नियमों में संशोधन किया गया है। जिले के परिषदीय स्कूलों में लगभग साढ़े चार लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। 2024-25 शैक्षिक सत्र के लिए पहले 31 अप्रैल तक छह साल की उम्र पूरी करने वाले बच्चों को कक्षा एक में प्रवेश देने के निर्देश थे, लेकिन देर से आए शासनादेश के कारण शिक्षकों में असमंजस की स्थिति बनी थी।
इसका नतीजा यह हुआ कि कई बच्चों को स्कूल में दाखिला नहीं मिल सका। अब 2025-26 के नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत में ही शासन ने कक्षा एक में प्रवेश के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इससे अभिभावक खुश हैं और शिक्षकों की मुश्किलें भी कम हुई हैं। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि जो बच्चे 31 जुलाई तक छह साल के हो जाएंगे, उन्हें कक्षा एक में प्रवेश दिया जाएगा। 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नए सत्र में अधिक से अधिक बच्चों के दाखिले पर ध्यान दिया जा रहा है।
नामांकन बढ़ने की उम्मीद जगी
बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी और शिक्षक ग्रामीण क्षेत्रों में शत-प्रतिशत बच्चों का सरकारी स्कूलों में नामांकन सुनिश्चित करने के लिए 15 अप्रैल तक अभियान चला रहे हैं। इस अभियान की जिम्मेदारी ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को दी गई है। बीएसए का कहना है कि इस अभियान से नामांकन में बढ़ोतरी होगी। इस बार 10 से 15 प्रतिशत तक नामांकन बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है।