21 April 2025

एक हजार शिक्षक करेंगे रक्तदान

प्रयागराज। एएमए के सहयोग से मिंट संस्था 2022 से ‘लाल ये रंग नहीं, जीवन है’ नामक रक्तदान शिविर का आयोजन करती आ रही है।



 इस साल 11 मई को एएमए कन्वेंशन सेंटर में सुबह सात से शाम सात बजे तक यह शिविर लगाया जाएगा। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी 23 विकास खंडों के खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिविर में प्रत्येक विकास खंडों से कम से कम 50 शिक्षक रक्तदान करें। यानि 1150 रक्तदाताओं की सूची आठ मई तक उपलब्ध कराएं।