25 April 2025

लापरवाही व शासनादेश की अवहेलना, बीएसए का वेतन रोकने के निर्देश

लखनऊ। मलिहाबाद में पांच अप्रैल को आयोजित तहसील समाधान दिवस में बीएसए के बिना सूचना के गायब रहने पर अप्रैल माह का वेतन रोक दिया गया है। डीएम विशाख जी ने छह अप्रैल को वेतन रोकने के निर्देश जारी किये थे। साथ ही बीएसए को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था।



 नोटिस में डीएम ने कहा है कि समाधान दिवस में बीएसए के उपस्थित नहीं होने बेसिक शिक्षा विभाग की शिकायतों का निस्तारण नहीं हो पाया। सरकार की योजनाओं में से एक सम्पूर्ण समाधान दिवस के प्रति घोर लापरवाही व शासनादेश की अवहेलना है। डीएम ने सीडीओ और मुख्य कोषाधिकारी को बीएसए का वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं।

ये भी पढ़ें - प्रवक्ताओं को ट्रिपल आइटी में पढ़ाया जा रहा कोडिंग व एआइ का पाठ

ये भी पढ़ें - परिषदीय स्कूलों में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा, स्मार्ट पढ़ाई पर जोर