*समय परिवर्तन की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन*
*आज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद बरेली की इकाई ने जिलाधिकारी महोदय को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा एवं प्रशासनिक अधिकारी महोदय को अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का पंचांग भेंट किया।का०जिला अध्यक्ष/संगठन मंत्री जितेंद्र गंगवार द्वारा संगठन की तरफ से अवगत कराया गया कि इस समय भीषण गर्मी एवं हीटवेव के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव हो सकता है।प्रदेश के अनेक जनपदों में समय परिवर्तन कर दिया गया है इसी क्रम में संगठन द्वारा मांग की गई जनपद बरेली में भी कक्षा 8 तक के विद्यालयों का समय प्रात: 7.30 बजे से दोपहर 12.30 तक दिया जाए। संगठन को पूर्ण विश्वास है कि एक दो दिन में समय परिवर्तन हो जाएगा, संगठन प्रयासरत है। ज्ञापन देने वालों में जिला कोषाध्यक्ष पुष्कर उपाध्याय,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरजेश कुर्मी, मझगवाँ के अध्यक्ष विवेक वर्मा, भुता के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश दिवाकर, क्यारा की अध्यक्ष रेनू वर्मा, मीरगंज अध्यक्ष अमित गंगवार,आलमपुर संयोजक निशांत मोहन उपाध्याय, अनिल कुमार, दिनेश जी आदि लोग रहे।*
जितेंद्र गंगवार
का०जिलाध्यक्ष/संगठन मंत्री
विनोद कुमार
जिला महामंत्री
*राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बरेली*