नई दिल्ली, । भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने शुक्रवार को कहा कि देश में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पूरी तरह से सुरक्षित हैं और इन्हें हैक नहीं किया जा सकता।
आयोग ने यह प्रतिक्रिया अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के वोटिंग मशीनों की संभावित हैकिंग के दावे के बीच दी है। गबार्ड ने दावा किया कि उनके कार्यालय ने मतों में हेराफेरी करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग प्रणाली की हैकिंग के सबूत प्राप्त किए हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक, कुछ देश जिस इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का उपयोग करते हैं वो कई प्रणालियों, मशीनों और प्रक्रियाओं का मिश्रण हैं, जिनमें इंटरनेट और अन्य निजी नेटवर्क भी शामिल हैं। सूत्रों ने कहा कि भारत में इस्तेमाल होने वाले ईवीएम, अमेरिका और अन्य देशों से अलग है। सूत्रों ने यह भी कहा कि भारत में जिस ईवीएम का इस्तेमाल होता है, उसमें इंटरनेट की जरूरत नहीं होती है और न ही इसे किसी नेटवर्क या वाईफाई से जोड़ा जा सकता है। आयोग के सूत्रों ने कहा है कि ईवीएम सरल और सटीक कैलकुलेटर की तरह काम करते हैं। साथ ही यह भी बताया गया कि भारत में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम सुप्रीम कोर्ट की कानूनी जांच पर खरी उतरी हैं और विभिन्न चरणों में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा इनकी जांच की जाती है।