लखनऊ। राजकीय और अनुदानित माध्यमिक स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिये विशेष नामांकन अभियान आज से शुरू होगा। बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी ब्लॉक और जोन वार बच्चों से संपर्क कर नजदीकी राजकीय और अनुदानित माध्यमिक स्कूल में दाखिला दिलाएंगे। डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि अभियान के तहत प्रत्येक अपर प्राइमरी स्कूल में एक ट्रांजिशन रजिस्टर तैयार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - इस राज्य में हाईकोर्ट में जजों के प्रमोशन के लिए एग्जाम हुआ, कोई भी पास नहीं हो पाया
ये भी पढ़ें - परिषदीय शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के डी०ए० अवशेष भुगतान के सम्बन्ध में।
शासन के निर्देश पर माध्यमिक एवं प्राइमरी स्कूलों में छात्रों का नामांकन बढ़ाने के लिये एक से 15 अप्रैल तक स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। 9 वीं कक्षा में दाखिले 15 अप्रैल तक कराए जांएगे।