Primary ka master news
स्कूलों में अटेंडेंस के समय अब ‘यस मैडम’ या ‘यस सर’ नहीं चलेगा. छात्र-छात्राओं को अब ‘जय हिंद’ कहना होगा. यह फरमान है मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह का.
मंत्री शाह ने कहा कि स्कूलों में अटेंडेंस के समय जब टीचर बच्चों का नाम पुकारते हैं तो बच्चे प्रतिउत्तर में यस मैडम या यस सर नहीं कहेंगे. अपना नाम सुनने पर अटेंडेंस दर्ज कराने के लिए वे ‘जय हिन्द सर’ अथवा ‘जय हिन्द मैडम’ कहेंगे. इसके पीछे जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह का तर्क है कि ‘जय हिंद’ बोलने से बच्चों में देशभक्ति की भावना पैदा होगी.