16 April 2025

हर माह जांची जाएगी माध्यमिक विद्यार्थियों की दक्षता

 


ज्ञानपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के शैक्षिक दक्षता का मूल्यांकन अब हर माह किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक माह टेस्ट होगा।



टेस्ट में आने वाले परिणाम के अनुरूप उनका आकलन करते हुए शिक्षा दी जाएगी। परिषद की ओर से इसे अनिवार्य कर दिया गया है। शिक्षकों को भी निर्धारित समय सीमा के अनुरूप पाठ्यक्रम को पूर्ण कराना होगा।


जिले में 36 राजकीय, 25 अशासकीय सहायता प्राप्त सहित 193 मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इसमें कक्षा नौ से लेकर 12 तक में करीब एक लाख 10 हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। एक अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुभारंभ हो चुका है। इसके साथ ही सभी विद्यालयों में प्रवेश लेने के साथ शिक्षण कार्य भी शुरू हो गया ह


नए शैक्षिक सत्र में मूल्यांकन के लिए प्रत्येक माह होगा टेस्ट

 शिक्षण कार्य सुचारू रूप से संचालित हो, साथ ही समय से पाठ्यक्रम पूरे हों एवं विद्यार्थियों का मूल्यांकन होता रहे इसके लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा की ओर से जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक माह विद्यार्थियों का टेस्ट लिया जाएगा।


शिक्षक डायरी बनाएंगे और पाठ्यक्रमों की प्रगति का विवरण दर्ज करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि परिषद की ओर से जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार पाठ्यक्रम पूर्ण कराने सहित अन्य गतिविधियां संचालित कराई जाएंगी।


शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए परिषद की ओर से जारी होने वाले दिशा निर्देशों का पूरी सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा। इसे लेकर विद्यालयों को निर्देश भी जारी कर दिया गया है