22 April 2025

आपस में सरेआम भिड़ीं प्रधानाध्यापिका और महिला शिक्षिका, स्कूल में लगा ताला; सड़क पर बैठाकर हुईं कक्षाएं

lucknow: एक ओर प्रदेश सरकार सरकारी शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अरबों रुपये का बजट खर्च कर रही है, वहीं दूसरी ओर शिक्षक इस व्यवस्था को बदनाम करने में लगे हैं। मोहनलालगंज ब्लॉक के निगोहां के भद्दी शीर्ष गांव के प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को प्रधानाध्यापिका और सहायक अध्यापिकाओं के बीच जमकर विवाद हुआ। इस कारण स्कूल में ताला लगाना पड़ा, और स्कूल आए बच्चे सड़क पर बैठने को मजबूर हो गए। प्रधानाध्यापिका का आरोप है कि सहायक अध्यापिका नियमित रूप से पढ़ाने नहीं आती और उपस्थिति रजिस्टर में रोजाना हाजिरी भी दर्ज नहीं करती। इसकी शिकायत साक्ष्यों के साथ विभाग में की गई, लेकिन आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए सोमवार को स्कूल बंद कर दिया गया।

आरोप है कि सहायक अध्यापिका संध्या देवी सोमवार को भी देर से पहुंची और रजिस्टर में जबरन हस्ताक्षर करने की कोशिश की। इस बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई। इसके बाद प्रधानाध्यापिका रीना देवी ने स्कूल में ताला लगवा दिया और बच्चों को सड़क पर बैठा दिया। फिर एक वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया, जिसमें गंभीर आरोप लगाए गए। विभाग ने दोनों को निलंबित कर जांच शुरू कर दी है।

2 अप्रैल को सहायक अध्यापिका ने फाड़ा था उपस्थिति रजिस्टर
विद्यालय में शिक्षकों के बीच तनाव 2 अप्रैल से चल रहा था। प्रधानाध्यापिका ने शिकायत में बताया कि 2 अप्रैल को संध्या देवी देर से स्कूल पहुंची और जब उन्हें रजिस्टर में हस्ताक्षर करने से रोका गया, तो उन्होंने रजिस्टर का आधा पेज फाड़ दिया। इसकी लिखित शिकायत बीईओ सुशील कुमार सिंह से की गई। मामला बीएसए कार्यालय पहुंचा, जहां बीएसए ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा, जिसके बाद तनाव और बढ़ गया।


ये भी पढ़ें - डीएम के निर्देश पर जनपद में भीषण गर्मी के चलते समय बदला

ये भी पढ़ें - जनपद में विद्यालय संचालन समय में पुनः परिवर्तन का आदेश जारी

ये भी पढ़ें - समय परिवर्तन की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

गेट पर बैठे रहे बच्चे, ग्रामीण देखते रहे तमाशा
विवाद के बीच स्कूल के गेट पर बच्चे अपने समय तक बैठे रहे, फिर बिना पढ़ाई के लौट गए। उन्हें मध्याह्न भोजन भी नहीं दिया गया। इस दौरान ग्रामीण सारा माजरा देखते रहे।

ग्रामीणों का कहना- अक्सर होता है विवाद
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में शिक्षकों के बीच अक्सर विवाद होते रहते हैं। अधिकारियों को समय रहते इस पर ध्यान देना चाहिए। उनका कहना है कि अगर समय पर कार्रवाई हुई होती, तो यह स्थिति नहीं आती।

मामले की जांच जारी
मामले की जांच चिनहट ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। 15 दिनों में जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

  • धर्मेंद्र कुमार कटियार, प्रभारी बीएसए

दोनों को निलंबित किया गया
सहायक अध्यापिका को उपस्थिति रजिस्टर फाड़ने और प्रधानाध्यापिका को स्कूल में ताला लगाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। आगे की जांच जारी है।

  • सुशील कुमार सिंह, बीईओ, मोहनलालगंज