16 April 2025

आज और कल नौ केन्द्रों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा

लखनऊ। लखनऊ समेत पांच जिलों में 16 और 17 अप्रैल को असिस्टेंट प्रोफेसर (सहायक आचार्य ) के चयन के लिए परीक्षा होगी। शहर में दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा के लिए नौ केन्द्र बनाए गए हैं। कुल 13 हजार 528 अभ्यर्थी यह परीक्षा देंगे। सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों संग सुरक्षा कर्मियों की तैनाती का कार्य पूरा हो चुका है।


ये भी पढ़ें - शिक्षामित्रों के लिए बनवाएं नियमावली

ये भी पढ़ें - हृदय विदारक मार्ग दुर्घटना को लेकर BSA उन्नाव का शोक संदेश 😪

जिला प्रशासन इस परीक्षा की निगरानी करेगा। पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 11:30 तक और दूसरी पाली की दिन में 2:30 से शाम 4:30 बजे तक चलेगी।