08 April 2025

अनियमितता पर एआरपी चयन लिखित परीक्षा निरस्त

 

अनियमितता पर एआरपी चयन लिखित परीक्षा निरस्त


मैनपुरी में एआरपी चयन के लिए 25 और 26 मार्च को कराई गई लिखित परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के आदेश पर हुई जांच में परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी न किए जाने की भी अनियमितता पकड़ी गई है। बीएसए दीपिका गुप्ता ने बताया कि परीक्षा को निरस्त करने का आदेश चयन समिति की अध्यक्ष सीडीओ नेहा बंधु की ओर से जारी कर किया गया है।



एआरपी चयन के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भोगांव में डायट प्राचार्य मनमोहन शर्मा की देखरेख में लिखित परीक्षा हुई। परीक्षा समाप्ति के बाद उसी दिन डायट प्रवक्ताओं से उत्तर पुस्तिकाओं का मू्ल्यांकन कराते हुए 26 मार्च की शाम परिणाम की सूची बीएसए कार्यालय को भेजी गई थी। हालांकि एक सप्ताह तक परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया। 



एक सप्ताह बाद परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद पांच मार्च को माइक्रो टीचिंग के लिए शिक्षकों को बुलाया गया था। इसी दौरान परीक्षा में सफल नहीं होने वाले कुछ शिक्षक पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से मिले और परीक्षा में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। पांच मार्च को दिन में माइक्रो टीचिंग स्थगित कर दी गई। इसके बाद मंत्री के आदेश पर जांच कराई गई।


 

सीडीओ नेहा बंधु ने बताया कि जांच अधिकारी राजस्व निरीक्षक नीरज कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट में परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी न कराए जाने का मामला सामने आया है। इसके बाद परीक्षा निरस्त कर दी गई है। अब परीक्षा दोबारा होगी इसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी।


 

सीडीओ से मिले पास होने वाले अभ्यर्थी

दूसरी तरफ पास होने वाले अभ्यर्थी सोमवार को सीडीओ नेहा बंधु से मिले। उन्होंने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण और सुचिता के अनुसार कराई गई थी। राजनैतिक दबाव बनाकर परीक्षा को निरस्त कराने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परीक्षा को निरस्त न करते हुए आगे की कार्रवाई की जाए। बीएसए दीपिका गुप्ता ने बताया कि जांच टीम ने पाया है कि परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी नहीं कराई गई थी, इसके चलते परीक्षा निरस्त की गई है।