10 April 2025

स्कूल बस चालक ने छात्रा से दुष्कर्म किया

रायबरेली। महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के एक निजी स्कूल के बस चालक ने 11 वर्षीय छात्रा के साथ घर वापस छोड़ते समय रास्ते में दुष्कर्म किया। घर पहुंचने पर छात्रा ने परिजनों को आपबीती बताई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।


ये भी पढ़ें - DA बढ़ोत्तरी आदेश: राज्य कर्मचारियों और सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्म कर्मचारियों, कार्यप्रभारित कर्मचारियों तथा यू०जी०सी० वेतनमानों में कार्यरत पदधारकों को महंगाई भत्ते का दिनांक 01 जनवरी, 2025 से बढ़ी हुई दर पर भुगतान

ये भी पढ़ें - *बीएड डिग्री धारक टीचर्स के ब्रिज कोर्स के संबंध में*🚩

पुलिस के मुताबिक मिल एरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 11 वर्षीय छात्रा निजी स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ती है। छात्रा घर से बस से स्कूल जाती थी। शनिवार को स्कूल में छुट्टी के बाद चालक उसे छोड़ने घर जा रहा था। रास्ते में शारदा नहर पुल के पास सुनसान जगह चालक ने बस रोक कर उससे दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर आरोपी ने बच्ची का मुंह दबाकर मारने की धमकी दी।