हसनगंज क्षेत्र के कई सरकारी विद्यालयों में शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रहे हैं। इन शिक्षकों पर आरोप है कि वे स्कूल का समय प्लॉटिंग, ठेकेदारी और राजनीतिक गतिविधियों में बिता रहे हैं।
बीएसए संगीता सिंह को सोमवार को बीआरसी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के लोगों ने यह शिकायत की। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई शिक्षक अपनी राजनीतिक पहुंच का दुरुपयोग कर रहे हैं। वे स्कूल समय में जनप्रतिनिधियों की परिक्रमा करते दिखाई देते हैं।
कुछ शिक्षक शिक्षक संघ के पदाधिकारी बनकर अन्य विद्यालयों में जाते हैं और वहां के शिक्षकों को प्लॉट खरीदने के लिए प्रेरित करते हैं। इनकी राजनीतिक पकड़ इतनी मजबूत है कि बीईओ भी इनके खिलाफ कार्रवाई करने से कतराते हैं।
बीएसए संगीता सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षकों की सूची बनाई जाएगी जो या तो स्कूल समय पर नहीं पहुंचते या फिर स्कूल में नहीं रुकते। इन सभी की गुप्त रूप से क्रॉस जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।