प्रयागराज , यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 15 अप्रैल को घोषित होने संबंधी फर्जी आदेश शनिवार को वायरल हो गया। पूर्व सचिव दिब्यकांत शुक्ल के हस्ताक्षर से विज्ञप्ति में 15 अप्रैल को दोपहर दो बजे 10वीं-12वीं का परिणाम घोषित होने की बात लिखी थी। हालांकि फर्जी पत्र की जानकारी होते ही यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने स्पष्टीकरण जारी कर दिया।
ये भी पढ़ें - Teacher diary: दिनांक 12 अप्रैल , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
सचिव ने साफ किया कि 15 अप्रैल को परिणाम जारी होने संबंधी सूचना पूरी तरह असत्य और भ्रामक है। यूपी बोर्ड की ओर से उचित समय पर परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in या www.upmspresults.nic.in पर उपलब्ध कराई जाएगी। वैसे बोर्ड अप्रैल के चौथे सप्ताह में 10वीं-12वीं के 54 लाख से अधिक परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित करने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, अंकपत्र सह प्रमाणपत्र बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है और अब चेकिंग का काम चल रहा है। परिणाम की तिथि घोषित करने के लिए बोर्ड की ओर से शासन को प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। शासन की हरी झंडी मिलने के बाद ही परिणाम जारी किया जाएगा। 10वीं-12वीं की तकरीबन तीन करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च से दो अप्रैल तक कराया गया था।