19 April 2025

विशिष्ट बीटीसी 2001 व 2004 के शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने, शिक्षकों को पदोन्नति व प्रोन्नत वेतनमान देने, गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय बदलने की मांग को लेकर एक मई को प्रदेशभर में बीएसए कार्यालयों पर धरना देंगे शिक्षक

 

लखनऊ। विशिष्ट बीटीसी 2001 व 2004 के शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने, शिक्षकों को पदोन्नति व प्रोन्नत वेतनमान देने, गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय बदलने की मांग को लेकर प्रदेशभर के शिक्षक एक मई को बीएसए कार्यालयों पर धरना देंगे। यह निर्णय शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष, मंत्री व प्रांतीय कार्यसमिति के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में लिया गया।



संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि शिक्षक एक मई को सभी जिलों के बीएसए कार्यालयों पर धरना देकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे। विशिष्ट बीटीसी 2001 व 2004 तथा अन्य ऐसे परिषदीय शिक्षकों (जिनकी भर्ती का विज्ञापन 1 अप्रैल 2005 से पूर्व हुआ था, किंतु नियुक्ति उसके बाद हुई थी) को पुरानी पेंशन देने के लिए शासनादेश जारी करने की मांग की गई।


इसके साथ ही तेज गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक करने, शिक्षकों को पदोन्नति व प्रोन्नत वेतनमान देने, जिले के अंदर प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय व सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय को परस्पर तबादले की व्यवस्था देने, शिक्षकों के सामान्य तबादले करने, एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले में वरिष्ठता के आधार पर कम से कम 50 फीसदी अंक निर्धारित किया जाना चाहिए।


संगठन संघ के महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि आकांक्षी जिलों के शिक्षकों को भी सामान्य तबादले का लाभदेने, मानव संपदा पोर्टल में उचित संशोधन करने, नामांकन के लिए बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के नियमों में शिथिलता देने, दिव्यांग वाहन भत्ता की बढ़ी हुई राशि के भुगतान की मांग धरने में शामिल होगी। बैठक में कोषाध्यक्ष शिव शंकर पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधे रमण त्रिपाठी, संयुक्त महामंत्री देवेंद्र श्रीवास्तव आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।