लखनऊ। शिक्षामित्रों का मूल विद्यालय में वापसी व महिला शिक्षामित्रों को उनके ससुराल के पास तबादले की प्रक्रिया अब तक नहीं शुरू हुई है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व में जारी निर्देश के बाद अभी तक तवादले की विभागीय प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें - नोटः-पारस्परिक अन्तर्जनपदीय एवं अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण हेतु रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही दिनांक 20.04.205 तक निरन्तर चलती रहेगी।
ये भी पढ़ें - गर्मी के मद्देनज़र जनपद में बदला स्कूलों का समय, अब सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक चलेंगी कक्षाएं
ये भी पढ़ें - म्यूच्यूअल ट्रांसफर स्पेशल: शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
एक अप्रैल से स्कूलों में बच्चों का नया सत्र शुरू हो चुका है। ऐसे में महिला शिक्षामित्र जो ससुराल के पास वापस जाना चाहती हैं। वह असमंजस में हैं कि वह अपने बच्चों का नामांकन वर्तमान स्थान पर कराएं या नहीं। संघ ने अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र भेजकर मांग की है कि समस्या का जल्द समाधान किया जाए