लखनऊ: महिला योग शिक्षक को डिजिटल अरेस्ट रखकर आठ लाख ठगे, तुड़वा दी तीन एफडी, बने थे इंस्पेक्टर
गोमतीनगर के सेवानिवृत्त डॉक्टर बीएन सिंह के बाद साइबर ठगों ने नेशनल होम्योपैथिक कॉलेज की योग शिक्षक शोभा रानी को डिजिटल अरेस्ट कर आठ लाख रुपये ऐंठ लिए। इंदिरानगर सेक्टर-12 स्थित सूर्या एन्क्लेव निवासी शोभा रानी के अनुसार, आरोपी ने खुद को मुंबई पुलिस का इंस्पेक्टर बताकर झांसे में लिया। फिर जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनका नाम आने की बात कहकर उन्हें 24 घंटे डिजिटल अरेस्ट रखकर रकम वसूल ली। उन्होंने शुक्रवार को साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया है।
शोभा रानी ने बताया कि आठ अप्रैल की सुबह 9:45 बजे व्हाट्सएप वीडियो कॉल आई थी। फोनकर्ता के पीछे मुंबई का कोलाबा पुलिस स्टेशन दिख रहा था। फोनकर्ता ने अपना परिचय सब इंस्पेक्टर अजय भास्कर के रूप में दिया। उसने बताया कि शोभा रानी का नाम नरेश गोयल मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया है। यह सुनकर वह घबरा गईं। जालसाज ने बोला कि आपका केनरा बैंक में खाता है। इसका इस्तेमाल अवैध लेनदेन में हुआ है। इसे नकारने पर जालसाज ने तेज आवाज में कहा कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है। कार्रवाई होनी तय है। आपके व्हाट्सएप पर नंबर भेजा है। बात कर लीजिए। सादे कपड़ों में पुलिस आपके पीछे लगी है, आप सर्विलांस पर हैं।
अरेस्ट वारंट भेजा, जेल की बात से डर गईं पीड़िता
जालसाज ने सुप्रीम कोर्ट की गोपनीयता बताते हुए छह पन्नों का पत्र भेजा। कहा कि आपके नाम अरेस्ट वारंट है। लिहाजा आपको अरेस्ट कर पूछताछ की जाएगी। गिरफ्तारी से बचना है तो जांच में सहयोग करना होगा। आपके खाते में जमा रुपयों की जांच होगी। इस दौरान आप वीडियो कॉल पर बनी रहेंगी। अगर किसी को कुछ बताया तो आपको व परिवार को जेल भेजना पड़ेगा।